दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

शायद ही आपने देखा हो माइनस 15 डिग्री में आयोजित मैराथन दौड़ - खेल समाचार

By

Published : Dec 21, 2021, 3:11 PM IST

अंटार्कटिका में आइस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. यह दौड़ माइनस 15 डिग्री तापमान पर आयोजित की गई, इसमें महिलाओं ने रिकॉर्ड बनाया. लातविया की इविजा रेइन ने मैराथन दौड़ जीता. पिछले हफ्ते 18 देशों के 62 लोगों ने अंटार्कटिक आइस मैराथन में हिस्सा लिया था, जो पृथ्वी पर सबसे दक्षिणी मैराथन है. यह दौड़ एल्सवर्थ पर्वत के पास यूनियन ग्लेशियर में होती है और दक्षिणी ध्रुव से कुछ सौ मील की दूरी पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details