मैदानी अंपायरों से छिन सकता है नो बॉल देने का अधिकार - आईसीसी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमने देखा है कि गेंदबाज के पैर से हुई नो बॉल को देखने में सक्षम नहीं हो पाते और मैच के फैसले बदल जाते हैं. अब आईसीसी बहुत जल्द पैर की नो बॉल का फैसला टीवी अंपायर के अधिकार में देने वाला है लेकिन अभी इसे परीक्षण के तौर पर लागू किया जाएगा. आईसीसी प्रबंधक ज्योफ अलारडाइस ने इस बात की जानकारी दी है.