EXCLUSIVE INTERVIEW: सचिन के सबसे बड़े फैन से खास बातचीत - सचिन
एडिलेड से लेकर मेलबर्न और पर्थ से लेकर ऑकलैंड, अपनी बॉडी पर तिरंगा पेंट किए एक शख्स सचिन और टीम इंडिया की दीवानगी झलकाता नजर आता है. उसके पास कोई जॉब नहीं है, लेकिन टीम इंडिया के हर मैच में वो मैदान में मौजूद होता है.