डॉर्टमंड के फुटबॉलर जेडन सांचो ने मैच के बाद जॉर्ज फ्लॉयड को दी श्रद्धांजलि - Jadon Sancho latest news
डॉर्टमंड के लिए खेलने वाले जेडन सांचो ने अमेरिका में मारे गए अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉयड को श्रद्धांजलि दी है. पेडरबॉर्न के खिलाफ शानदार हैट्रिक लगाने के बाद सांचो ने अपनी जर्सी उतार दी. उन्होंने अंदर एक टी शर्ट पहन रखी थी, जिस पर लिखा था- जस्टिस फॉर जॉर्ज फ्लॉयड.