इटली लीग : जुवेंतस लगातार आठवीं बार चैम्पियन, रोनाल्डो ने बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड, देखिए वीडियो - फिओरेंटीना
जुवेंतस ने इटली लीग के 33वें दौर के मैच में फिओरेंटीना को 2-1 से मात देकर लगातार आठवीं बार खिताब जीता. करिश्माई फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने भी टीम की इस जीत के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोनाल्डो इंग्लिश प्रीमियर लीग, स्पेनिश लीग (ला-लीगा ) और इटेलियन लीग जीतने वाले पहले पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ने मैनचेस्टर युनाइटेड के साथ ईपीएल, रियल मेड्रिड के साथ ला लीगा और जुवेंतस के साथ सेरी-ए खिताब जीता है.