सारा टेलर के साथ-साथ डिप्रेशन के कारण कई दिग्गज खेल हस्तियों का करियर हुआ बर्बाद, जानिए उनके नाम - Jonathan Trott news
इंग्लैंड की महान विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर ने मानसिक तनाव (अवसाद) के चलते अपने करियर से सन्यास ले लिया है. 30 वर्षीय सारा ने साल 2006 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था जिसके बाद से ही उन्होनें विश्व क्रिकेट में 6,533 रन बनाकर अपनी छाप छोड़ी. इसके अलावा बतौर विकेटकीपर सारा का कद इतना ऊंचा है कि उनकी तुलना विश्व क्रिकेट के महानतम विकेटकीपरों में से एक भारतीय विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी से की जाती है. इतना बेहतरीन क्रिकेट करियर होने के बावजूद सारा को डिप्रेशन के आगे घुटने टेकने पड़े.
Last Updated : Oct 2, 2019, 9:00 AM IST