क्या रीयल कश्मीर के लिए डूरंड कप मील का पत्थर साबित हो सकता है ? - mohqan bagan
भारतीय फुटबॉल क्लब रीयल कश्मीर टीम डूरंड कप के सेमीफाइनल में मोहन बगान से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. मोहन बगान ने सेमीफाइनल मुकाबले में कश्मीर को 3-1 से हराकर डूरंड कप के फाइनल में जगह बना ली है. लेकिन इस टूर्नामेंट में अपने शानदार प्रदर्शन से रीयल कश्मीर एफसी ने लोंगो का दिल जीत लिया है.
Last Updated : Sep 27, 2019, 10:36 PM IST