दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Paralympics में सिल्वर जीतने वाली भाविना बोलीं, मेडल सभी देशवासियों को समर्पित - मेडल सभी देशवासियों को समर्पित

By

Published : Aug 29, 2021, 12:03 PM IST

टोक्यो में पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) के टेबल टेनिस में भाविना पटेल (Bhavina Patel) ने रजत पदक जीता है. भाविना की इस जीत पर देशभर से बधाई मिल रही है. इस जीत से भाविना खुश हैं तो उन्हें गोल्ड न जीत पाने का मलाल भी है. भाविना ने कहा कि अपना 100 प्रतिशत प्रदर्शन नहीं दे पाई, इसके लिए संतुष्ट नहीं हूं, थोड़ा दुख भी है लेकिन इस कमी को अगले टूर्नामेंट में पूरा करने की कोशिश करूंगी. इस बार भी मुझे पूरा भरोसा था लेकिन मैं गोल्ड नहीं जीत पाई. उन्होंने कहा कि पहली बार पैरालंपिक में टेबिल टेनिस में किसी लड़की ने इतिहास बनाया है, इसलिए में बहुत खुश हूं. उन्होंने कहा कि यहां तक मैं जो पहुंची हूं उसमें बहुत सारे लोगों का सपोर्ट रहा है मैं उन सभी की शुक्रगुजार हूं. कोच ने मुझे कठिन परिश्रम कराया है कि इसके लिए स्पेशल थैंक्स बोलना चाहती हूं. मेरा मेडल सभी देशवासियों को समर्पित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details