Exclusive : T20 विश्व कप में मंधाना-हरमनप्रीत अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं दे सकीं - जहांनारा आलम - jahanara alam interview
बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम की स्टार तेज गेंदबाज जहांनारा आलम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. उन्होंने ईटीवी भारत से बात कर बताया है कि किस तरह वे खुद को किस तरह फिट रख रही हैं, इस साल हुए टी-20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन, महिला आईपीएल में खेलने के अनुभव के अलावा और भी कई बातें साझा कीं.