Australian Open 2021 : शेड्यूल, वेन्यू और खिलाड़ियों के ऊपर एक खास पेशकश - Rafael nadal
ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 का पहला ग्रैंड स्लैम, दो सप्ताह के क्वारेंटीन के साथ सोमवार से शुरू होगा, एक सप्ताह में इतनी सारी घटनाओं के साथ खेला जाने वाला ये टूर्नामेंट, एक कोरोवायरस पॉजिटिव के कारण पाए जाने के चलते कुछ दिनों की देरी से शुरू हो रहा है.