फ्रेंच ओपन : मौजूदा विजेता हालेप उलटफेर का हुई शिकार - सिमोना हालेप
मौजूदा विजेता रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में उलटफेर का शिकार हो बाहर हो गईं. हालेप को वर्ल्ड नंबर-51 अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा ने सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से मात दी. वर्ल्ड नंबर-3 हालेप सिर्फ 1 घंटे 8 मिनट में हार कर बाहर हो गईं.