SRHvsMI: अल्जारी जोसेफ ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी - अलजारी जोसेफ
6 मार्च को मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले में आईपीएल को एक और मैच विनर सुपरस्टार मिला. ये मैच खत्म होने के बाद हर किसी की जुबां पर एक ही नाम था, वो था अलजारी जोसेफ का. ऐसा होना लाजिमी भी था. जोसेफ ने 3.4 ओवर में 12 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए. साथ ही वे आईपीएल में अपनी पहली गेंद पर विकेट लेने वाले सातवें गेंदबाज भी बने.