'तिनके' की तरह बह गई जिप्सी, ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो - रामनगर खिचड़ी नाला
उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर में खिचड़ी नाले का रौद्र रूप देखने को मिला है. नाले के बहाव में एक जिप्सी तिनके की तरह बह गई. ड्राइवर ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई. जिप्सी चालक पर्यटकों को लेने के लिए होटल जा रहा था. तभी उसकी जिप्सी खिचड़ी नाले में फंस गई. चालक जिप्सी को निकालने का प्रयास कर ही रहा था कि अचानक खिचड़ी नाले का जलस्तर बहुत बढ़ गया.