लोक सभा में जवाब देने उठे गिरिराज, स्पीकर ओम बिरला के टोकने पर भड़के - parliament news
लोक सभा में डीएमके सांसद के एक सवाल का जवाब देने के लिए केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह उठे. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने टोका और कहा कि या तो केंद्रीय कैबिनेट मंत्री पूरा जवाब दें, या राज्यमंत्री ही सवाल का पूरा जवाब दें. स्पीकर ओम बिरला की ओर से ऐसी व्यवस्था देने पर गिरिराज सिंह भड़के गए. लोक सभा में उन्हें आसन की ओर से दी गई व्यवस्था के बाद नाराज देखा गया. स्पीकर बिरला के टोकने के बाद साध्वी निरंजन ज्योति ने डीएमके सांसद सेंथिक कुमार के सवाल का पूरा जवाब दिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST