सीएम योगी के 80 बनाम 20 फीसद बयान पर सपा नेता ने कहा- ठीक कहा है, भाजपा के साथ... ! - यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी '80 बनाम 20 फीसद' टिप्पणी पर कहा है कि यह क्रिया की प्रतिक्रिया है. उन्होंने कहा, 'मैंने कहा कि 80 फीसद लोग बीजेपी के साथ हैं. 20 प्रतिशत हमेशा हमारा विरोध करते हैं. इस बार भी करेंगे. मैंने इसे धर्म या जाति के संदर्भ में नहीं कहा.' उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के दौरान सहारनपुर में सपा नेता इमरान मसूद ने योगी के इस बयान पर तंज कसा. इमरान मसूद ने कहा कि सीएम योगी सही कहा है, उन्होंने सिर्फ एक गलती की है. 80 फीसद समाजवादी पार्टी के साथ हैं. 20 प्रतिशत भाजपा की समर्थन कर रहे हैं. वरिष्ठ सपा नेता आजम खान की जेल इमरान मसूद ने कहा, मैं योगी जी से हाथ जोड़कर विनती करूंगा कि आजम साहब को जेल से बाहर निकालो. हम आभारी रहेंगे. उन्होंने कहा, वे बेशर्मी से आजम साहब को डकैती के आरोप में फंसाने की बात कर रहे हैं? उन्होंने राजनीति का स्तर गिरा दिया है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST