सीरियल की दुनिया में आ रहा है नया शो 'अघोरी', अघोरियों की रहस्यमयी दुनिया से उठेगा पर्दा - serial update
मुंबई: छोटे पर्दे की दुनिया में जल्द होने वाली है एक नए शो की एंट्री. जिसका नाम है 'अघोरी'. यह शो अघोरियों की रहस्यमयी दुनिया पर आधारित है. शो का टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है. इसी कड़ी में बीते दिन इस न्यू फिक्शन ड्रामा शो को लॉन्च किया गया. इस मौके पर शो की स्टारकास्ट नज़र आई. जिन्होंने अपने किरदार और शो के बारे में की ढ़ेर सारी बात...