सूफियाना प्यार मेरा: रूप बदलकर माधव को बचाने पहुंचे जारून और सल्तनत - सूफियाना प्यार मेरा जारून सल्तनत बर्तन वाले
मुंबई: टीवी शो सूफियान प्यार मेरा में माधव को रूपाली से बचाने के लिए जारून और सल्तनत ने चली है नई चाल. लेकिन यह प्लान उन पर ही पड़ गया है भारी. अब क्या हुआ और कैसे बचेगें जारून और सल्तनत. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में.