रैपर दीक्षित जायसवाल ने बनाया 'चीनी कम', की चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील - रैपर दीक्षित जायसवाल रैप चीनी कम
पूर्णियाः बीते दिनों कोरोना को लेकर रैप तैयार कर चुके रैपर दीक्षित जायसवाल ने हाल ही में 'चीनी कम' नाम से एक रैप बनाया है. अपने नए रैप के जरिए वह लोगों से चीनी उत्पादों के बहिष्कार की अपील कर रहे हैं. दीक्षित के रैप की खास बात है कि यह चीनी उत्पादों के बहिष्कार के साथ पीएम मोदी के लोकल को वोकल को अपनाने की अपील करता है. युवा रैपर दीक्षित जयसवाल ने अपने इस रैप के जरिए 'वॉलेट' के वार से चीन को घुटनों के बल बैठाने की अपील की है. सोशल मीडिया पर दीक्षित जायसवाल का यह रैप खूब पसंद किया जा रहा है.