जन्मदिन पर काजोल को सोता देख अजय ने कह दी यह बात... - Kajol funny comment
मुंबई: एक्ट्रेस काजोल सोमवार को 45 साल की हो गई हैं. इस मौके पर उनके अभिनेता पति और फिल्म निर्माता अजय देवगन ने काजोल की एक तस्वीर साझा कर उनकी सुंदरता की तारीफ करते हुए कहा कि काजोल को इस उम्र में भी ब्यूटी स्लीप लेने की आवश्यकता नहीं. पति के इतना कहने पर काजोल ने भी एक मजेदार कमेंट कर डाला.