Public Review: 'ये साली आशिकी' को देख दर्शकों ने कहा-नेक्स्ट कबीर सिंह - vardhan puri debue film
मुंबई : 'ये साली आशिकी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म से लीजेंडरी एक्टर अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया. कुछ दर्शक इसे कबीर सिंह से मिलता-जुलता बता रहे हैं. तो कुछ ने लव स्टोरी को बहुत ही अच्छा कहा है. आईए देखते हैं दर्शकों का रिएक्शन...