धूमधाम से मनाया गया कुहू का बर्थडे, अबीर और मिष्टी ने दिया सरप्राइज - ये रिश्ते हैं प्यार के कुहू बर्थडे
मुंबई : छोटे पर्दे के सीरियल 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में कुहू का बर्थडे बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया. अबीर और मिष्टी ने उसे सरप्राइज दिया. सभी घरवालों ने भी कुहू को दिए ढेर सारे तोहफे. जिसे पाकर कुहू हो गईं काफी खुश. इसी के दूसरी तरफ किया जा रहा है होलिका दहन, जिसमें सभी परिवार वाले मौजूद हैं. लेकिन यहां हो जाती है एक गड़बड़. वो क्या? चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...