ये रिश्ता क्या कहलाता है: कार्तिक और नायरा की जिंदगी में आए खुशी के पल - ये रिश्ता क्या कहलाता है कार्तिक नायरा रोमांस
मुंबई: टीवी की दुनिया के पसंदीदा सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में कार्तिक और नायरा का पुनर्विवाह हो गया है. जिसके बाद दोनों की जिंदगी में खुशियां आ गई हैं. वहीं दूसरी तरफ इन खुशियों को डबल किया एक और गुड न्यूज ने. वो यह कि गायू और समर्थ बनने वाले हैं मम्मी-पापा. अब किस तरह हो रहा परिवार में जश्न. चलिए देखते हैं.
Last Updated : Feb 17, 2020, 9:40 PM IST