'छोटी सरदारनी': मेहर- सरबजीत की सगाई में गोपी बहू ने लगाए चार चांद - TV show Update
मुंबई: टीवी शो ये रिश्ते हैं प्यार के में जहां कुहू और कुणाल की मेंहदी में कर रहे हैं सब मस्ती तो वहीं इस खुशी के माहौल में आ गई है एक नई मुसीबत, इसी के साथ बात की जाए सीरियल छोटी सरदरानी की तो उसमें चल रहा है सरबजीत और मेहर की सगाई का फंक्शन, जिसमें चार चांद लगाने आईं है टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना चटर्जी, लेकिन इसी बीच यहां पर मेहर ने खड़ी कर दी है एक नई मुश्किल. अब क्या है यह मामला. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...