अलादीन: अली से नाराज हैं यासमीन, जफर से लेना चाहती हैं बदला - अली यासमीन गुस्सा
मुंबई: टीवी सीरियल 'अलादीन: नाम तो सुना होगा' में यासमीन हैं अली से गुस्सा. वो इसलिए कि वह जफर से बदला लेना चाहती हैं लेकिन अली हैं कि आराम से बैठे टमाटर खा रहे हैं. यासमीन को उनका उनका शांत बैठना रास नहीं आ रहा है. वह चाहती हैं कि अलादीन, जफर को सबक सिखाएं. अब क्या है यह मामला. चलिए जानते हैं रिपोर्ट में...