'बालवीर रिटर्न्स': दिवाली के मौके पर बालवीर ने दी बच्चों को नई सीख - बालवीर रिटर्न्स अपडेट
मुंबई: छोटे पर्दे के फेमस शो 'बालवीर रिटर्न्स' में बालवीर दिवाली के मौके पर बच्चों को कुछ सीख देना चाहते हैं. वो ये कि पटाखों के साथ मस्ती नहीं करनी चाहिए. लेकिन इस सबके दूसरी तरफ विवान हैं गायब. अब क्या है ये माजरा और कैसे बालवीर इन सभी मुसीबतों का सामना करेंगे. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...