Balveer Returns : विवान को है शक, याददाश्त जाने का नाटक कर रहे हैं बालवीर - बालवीर ने बचाई एक बच्चे की जान
मुंबई: छोटे पर्दे के शो बालवीर रिटर्न में विवान और बालवीर जब सोकर उठते हैं तो उनका सारा घर बिखरा पड़ा नजर आता है. दोनों देखते हैं कि कहीं कोई कीमती चीज तो चोरी नहीं हो गई. दूसरी तरफ विवान को शक है कि बालवीर की याददाश्त नहीं गई है. वह नाटक कर रहे हैं. अब ऐसा क्यों लग रहा है विवान को. चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में...
Last Updated : Mar 1, 2020, 8:28 PM IST