विद्या बालन ने जयपुर के इस ऑर्गनाइजेशन में महिलाओं का बढ़ाया हौसला - vidya balan updates
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने जयपुर की राजधानी के महाराणा प्रताप सभागार में फिक्की लेडीज ऑर्गनाइजेशन जयपुर चैप्टर की ओर से 'अनप्लग्ड' सेशन के आयोजन में शिरकत की. जहां उन्होंने महिलाओं से बात-चीत भी की और उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही उन्होंने कहा, 'मैं परदे पर बहुत सारे किरदार निभाती हूं, मगर हर औरत रोज बहुत सारे किरदार निभाती है.' अभिनेत्री ने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ पर भी बात की और अपने सफर के उतार चढ़ाव को भी हमसे साझा किया.