शिकारा : आदिल और सादिया ने फिल्म के लिए कश्मीर में बिताए 6 महीने - शिकारा द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स
कोलकाताः फिल्मनिर्माता विधु विनोद चोपड़ा की हालिया रिलीज फिल्म 'शिकाराः द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ कश्मीरी पंडित्स' की टीम फिल्म की प्रमोशन के लिए सिटी ऑफ जॉय पहुंची. कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए विधु ने बताया कि लीड स्टार आदिल खान और सादिया ने कश्मीरी जैसा बनने के लिए घाटी में 6 महीने बिताए थे.
Last Updated : Feb 29, 2020, 6:30 PM IST