'उजड़ा चमन' के सितारों ने की ईटीवी भारत से खास मुलाकात - अभिषेक पाठक ईटीवी भारत
मुंबई: सनी सिंह स्टारर 'उजड़ा चमन' सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म की रिलीज से एक दिन पहले 'उजड़ा चमन' की स्टारकास्ट ने की ईटीवी भारत से खास मुलाकात. इस खास बातचीत में सभी ने फिल्म से जुड़ी कई जानकारियां साझा कीं. साथ ही यह भी बताया कि दर्शकों को फिल्म देखने क्यों जाना चाहिए. आप भी देखिए सनी सिंह, मानवी गगरू और निर्देशक अभिषेक पाठक से यह खास बातचीत.