रॉकी और हनी के साथ रहने का हैप्पी का सपना होगा पूरा?
मुंबई: टीवी की दुनिया के फेमस शो 'दिल तो हैप्पी है जी' में हनी के लिए हैप्पी घर पर वापस आ गई है और बना रही है उसके कहने पर केक. लेकिन केक बनाते हुए जल जाता है उसका हाथ, जिसे देख रॉकी परेशान हो जाता है. रॉकी का अपने लिए प्यार देख हैप्पी खो जाती है सपनों की दुनिया में. अब क्यों और किस वजह से आई है हैप्पी हनी और रॉकी के पास? जानते हैं इस रिपोर्ट में.