Chhoti Sardarni : धूमधाम से हुई महर की गोद भराई, थिरकता दिखा पूरा परिवार - महर की गोद भराई में नाचे सरबजीत छोटी सरदारनी
मुंबई: सीरियल छोटी सरदारनी में इन दिनों चल रहा है जश्न का माहौल. हो भी क्यों न क्योंकि भई हो रही है महर की गोद भराई की रस्म. जिसके लिए सरबजीत ने सजाया है स्पेशल झूला. जिसपर बैठी नजर आ रही हैं महर. सब लोग बेहद खुश हैं खूब डांस किया जा रहा है ठुमके लगाए जा रहे हैं. लेकिन इस बीच सरबजीत हैं महर से गुस्सा. क्योंकि रस्म के बाद महर जाने वाली हैं मायके. अब किस तरह सरब महर को जाने से रोक रहे हैं. चलिए जानते हैं रिपोर्ट में...
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:41 PM IST