बावले उतावले: फुंटी ने बरसाए घर वालों पर कोड़े, क्या सच्चाई जान पाएगा गुडडू?
मुंबई: फुंटी घर वालों पर बुरी तरह से कोड़े बरसा चुकी है. लेकिन गुडडू के आने पर वह डांस करने लगती है और नाटक करते हुए झूठ बोलती है कि वह घर वालों के कहने पर डांस कर रही थी. इतना सुनते ही गुडडू को आता है गुस्सा और वो करने लगता है कुछ ऐसा जिससे सभी हो जाते हैं हैरान.. चलिए जानते हैं कि आखिर बात क्या है?