'अलादीन' में छोटे जिनी ने किया जफर को परेशान, क्या कामयाब होगा अली का प्लान?
मुंबई: छोटे पर्दे की दुनिया के फेमस शो 'अलादीन...नाम तो सुना होगा' में अली ने फिर किया है जफर को परेशान करने का प्लान. जिसका हिस्सा बने छोटा जिनी और जिनी मिनी. इसी के साथ जफर के जिन जिनु संग जिनी मिनी बढ़ा रही है मेलजोल. अब ये सब क्या माजरा है? चलिए जानते हैं इस रिपोर्ट में.