ये रिश्ते हैं प्यार के : कुणाल ने मीनाक्षी की जगह पारुल से कराया नया लोगो लॉन्च - कुणाल ने पारुल को बताया अपनी मां
मुंबई : टीवी सीरियल 'ये रिश्ते हैं प्यार के' में कुणाल ने अपनी ट्रैवल कंपनी के नए लोगो लॉन्च के मौके पर मीडिया के सामने मीनाक्षी की जगह पारुल को अपनी मां कहकर पुकारा और पारुल से ही नए लोगो को लॉन्च कराया. इससे सभी हो गए शॉक्ड और मीनाक्षी काफी खफा नजर आईं. अब क्यों किया कुणाल ने ऐसा. चलिए जानते हैं रिपोर्ट में...