Serial Update: पटियाला बेब्स में मिनी ने गुस्से में कर दी एक लड़के की पिटाई - पटियाला बेब्स लोकेशन अपडेट
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल पटियाला बेब्स में मिनी के रेस्टोरेंट में चल रही है न्यू ईयर की पार्टी. लेकिन इस पार्टी में हो गया है पंगा. वो यह कि एक लड़की से हो गई है मिनी की बहस. जिसके बाद मिनी ने गुस्से में उस लड़के को गिरा दिया नीचे. अब क्यों हुई यह बहस और क्या होगा आगे. जानते हैं इस रिपोर्ट में..