कहां हम कहां तुम: सोनाक्षी ने तोड़ा रोहित का भरोसा, दोनों के बीच आया फासला - सोनाक्षी गिरी खाई में
मुंबई: छोटे पर्दे के सीरियल 'कहां हम कहां तुम' में सोनाक्षी ने तोड़ दिया है रोहित का भरोसा. दरअसल, रोहित को सोनाक्षी और नरेन के एग्रीमेंट के बारे में पता चल गया है. जिसके बाद उसे लगता है कि सोनाक्षी ने उसे धोखा दिया है. रोहित ने सोनाक्षी के हाथ से वो ब्रेसलेट भी छीन कर फैंक दिया है जो उसने उसपर भरोसा के तौर पर पहनाया था लेकिन इसी ब्रेसलेट को पकड़ने के चक्कर में सोनाक्षी का पैर फिसल गया है और वह गिर गई है खाई की तरफ. अब क्या हुआ आगे. जानते हैं इस रिपोर्ट में...
Last Updated : Feb 28, 2020, 7:50 AM IST