हैदराबाद में हुई महाभारत, नजर आई कर्ण और दुर्योधन की दोस्ती - फेलिसिटी थिएटर महाभारत
हैदराबाद: सिनेमा से उलट नाटक और थियटर के प्रति अभी भी लोगों का जुड़ाव है. इसका सीदा उदाहरण देखने को मिला हैदराबाद में. जहां एक थिएटर में हुआ महाभारत का मंचन. जिसे देखने पहुंचे काफी दर्शक. जी हां, महाभारत पर आधारित इस प्ले को लिखा और निर्देशित किया है पुनीत इस्सर ने. जो कि साल 1988 में बी आर चोपड़ा की टीवी सीरीज 'महाभारत' में दुर्योधन के किरदार में नजर आए थे. फेलिसिटी थिएटर के फाउंडर राहुल भुचर द्वारा निर्मित इस महाभारत के लिए कैसे की सभी किरदारों ने तैयारी और क्या है इससे जुड़ी खास बातें. चलिए जानते हैं.
Last Updated : Dec 21, 2019, 1:34 PM IST