किसी भी गाने पर सबसे बड़ा अधिकार कंपोजर का होना चाहिए: टोनी कक्कड़ - Tony Kakkar Interview
मुंबई: शानदार पार्टी नंबर्स और बेहतरीन रोमांटिक गीतों के साथ, सिंगर और कंपोजर टोनी कक्कड़ ने काफी कम वक्त में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है. अपनी बहनों नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़ के साथ भजन गाकर अपनी शुरूआत करने वाले इस युवा संगीतकार के 'अंखियां', 'कार में म्यूजिक बजा', 'मुबारक हो, और लोरी जैसे सिंगल्स काफी पसंद किए जाते हैं. 'सावन आया है' ('क्रिएचर 3 डी') के साथ संगीतकार के रूप में बॉलीवुड में कदम रखने के बाद उन्होंने फिल्म 'फीवर' के 'मिले हो तुम हम' के साथ सिंगर बनने का रुख किया. ईटीवी भारत के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में टोनी ने अपने म्यूजिकल सफर पर खुलकर बात की.