तारा सुतारिया की तस्वीर देख बॉयफ्रेंड आदर जैन को चढ़ा बुखार - tara sutaria boyfriend
अभिनेत्री तारा सुतारिया ने मंगलवार को अपनी एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बेहद बॉल्ड नजर आ रही हैं. तारा की यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. अभिनेत्री के इस पोस्ट पर उनके कथित बॉयफ्रेंड आदर जैन ने कमेंट किया है. तारा ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा फिवर, जिस पर आदर ने कमेंट किया तुमने मुझे दिया है. दोनों का सोशल मीडिया पर रोमांस उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
TAGGED:
tara sutaria boyfriend