Exclusive Interview: तमन्ना भाटिया ने फिल्म के लिए सिखी साइन लैंग्वेज!... - खामोशी
मल्टी टैलेंटड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया दो अलग-अलग भाषाओं में अपनी आगामी फिल्म के रिलीज़ के लिए तैयार हैं. 'खामोशी' और 'देवी 2' अभिनेत्री की यह दोनों फिल्में विभिन्न शैलियों पर आधारित है. जिसके लिए वह काफी उत्साहित है. एक तरफ जहां 'खामोशी' एक थ्रिलर है, वहीं 'देवी 2' एक हॉरर-कॉमेडी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में तमन्ना ने मीडिया से बातचीत कर फिल्म से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए.