तैमूर बर्थडे : पैपराजी को केक खिलाते नजर आए सैफ-करीना - तैमूर बर्थडे सेलिब्रेशन
मुंबई: 'सैफीना' के लाडले तैमूर अली खान तीन साल के हो गए हैं. बर्थडे से एक दिन पहले ही सेलिब्रेशन शुरू हो गया और पार्टी रखी गई. जिसमें बॉलीवुड के कई सितारे अपने बच्चों संग पहुंचे. इस मौके पर करीना और सैफ ने घर के बाहर खड़े पैपराजी को तैमूर की तरफ से केक भी खिलाया.