छोटी सरदारनी में 'थप्पड़' को प्रमोट करने पहुंची तापसी, सरबजीत से की मुलाकात - छोटी सरदारनी में थप्पड़ को प्रमोट करती दिखीं तापसी
मुंबई : टीवी की दुनिया के शो 'छोटी सरदारनी' में आज एक नया मेहमान देखने मिला और वह थीं तापसी पन्नू. जी हां, तापसी अपनी फिल्म 'थप्पड़' को प्रमोट करने शो के सेट पर पहुंची थीं. शो के आगामी एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सरबजीत अपने बेटे परम को बता रहे होते हैं कि हमेशा महिलाओं की इज्जत करनी चाहिए. इसी बीच एंट्री होती है तापसी की, जो सरब समेत पूरे परिवार को अपनी फिल्म देखने के लिए इनवाइट करती हैं. चलिए जानते हैं रिपोर्ट में कि कैसे शूटिंग सेट पर फिल्माया गया ये सीन और कैसी लग रही हैं तापसी.... Conclusion:
Last Updated : Mar 2, 2020, 7:01 PM IST