Birthday Special: बेबाक तापसी पन्नू के फिल्मी सफर की कुछ यूं है दास्तां... - Software Engineer
मुंबई : नटखट सी आदाओं और हमेशा मीठी मुस्कान बिखरने वाली बुलंद मिजाज की पंजाबी कुड़ी एक्ट्रेस तापसी पन्नू का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड क्विन, पहले कभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी, जो एमबीए करने के बाद अपने लाईफ को सैटल करने की सोच रखी थी. पर ऐसा क्या हुआ कि लो कुछ दिनों में ही साउथ फिल्मों की स्टार बन गई. चलिए नज़र डालते हैं तापसी के फिल्मी सफर पर....