'सांड की आंख' की सक्सेस पार्टी में भूमि-तापसी का दिखा दिलकश अंदाज - सांड की आंख की स्पेशल स्क्रीनिंग
मुंबई : एक्ट्रेस भूमि और तापसी की फिल्म 'सांड की आंख' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई. इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर हीरानंदानी और दोनों एक्ट्रेस को एक साथ मुंबई के एक क्लब में स्पॉट किया गया. सभी फिल्म की सक्सेस से काफी खुश दिखे. वहीं, तापसी और भूमि ने अपने एक्सपीरियंस भी साझा किये.