'दिल बेचारा' में सुशांत का दिखेगा आखिरी किरदार, फिल्म की को-स्टार ने वीडियो शेयर कही ये बात - दिल बेचारा सुशांत आखिरी किरदार
मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 34 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर से फिल्म जगत और उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है. अभिनेता इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके किरदार हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे. सुशांत ने अपने हर किरदार से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. उनकी एक और फिल्म 'दिल बेचारा' जल्द ही रिलीज होने वाली थी. लेकिन उसकी रिलीज से पहले सुशांत ने हम सबका साथ छोड़ दिया. उनके जाने के बाद इस फिल्म में हम सुशांत का आखिरी किरदार देख सकेंगे. इस फिल्म में उनके साथ मुख्य किरदार में नजर आने वाली अभिनेत्री संजना सांघी ने भी एक वीडियो शेयर कर एक्टर के निधन पर दुख जताया है.