सुशांत आत्महत्या मामला: सलमान समेत 12 फिल्म निर्माताओं को आरोपी बनाने की याचिका खारिज - सलमान को आरोपी बनाने की याचिका खारिज
मुजफ्फरपुर सीजेएम कोर्ट ने फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में दायर याचिका खारिज कर दी है. कोर्ट ने इस विषय को अपने क्षेत्राधिकार से बाहर बताते हुए इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया. मालूम हो कि अधिवक्ता सुधीर ओझा ने फिल्म अभिनेता सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर समेत 12 फिल्मी हस्तियों के खिलाफ इस मामले में परिवाद दायर किया था. इसके तहत वकील ने कोर्ट से जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश देने की मांग की थी. हालांकि, याचिकाकर्ता ने कहा है कि वह इस मामले में कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करेंगे.