Spotted: आदित्य के घर पहुंची मलंग की टीम, आयुष्मान ने को-स्टार संग किया फिल्म को प्रमोट - मलंग टीम आदित्य रॉय कपूर हाउस
मुंबई: हर रोज की तरह आज भी कई बॉलीवुड सितारों को मुंबई में अलग अलग जगहों पर स्पॉट किया गया. आयुष्मान खुराना अपनी आगामी फिल्म की टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन करते नजर आए. वहीं हालिया रिलीज फिल्म मलंग की टीम को आदित्य रॉय कपूर के घर स्पॉट किया गया. देखें कौन सा सितारा किस जगह हुआ पैपराजी के कैमरों में कैद...
Last Updated : Mar 1, 2020, 3:18 AM IST