Spotted: बच्चों संग नज़र आए शाहिद-मीरा, गर्लफ्रेंड संग स्पॉट हुए फरहान - Farhan Akhtar
मुंबई: रविवार के दिन बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों को मुंबई के बैस्टियन में स्पॉट किया गया. जहां क्यूट कपल शाहिद कपूर और मीरा राजपूत को मुंबई एयरपोर्ट से बाहर आते देखा गया. तो वहीं अल्लू अर्जुन अपने डैशिंग अंदाज में दिखाई दिए. नजर डालते हैं कौन से सेलेब्स कहां हुए स्पॉट?