Spotted: एयरपोर्ट पर स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट हुए मीजान और शर्मिन - sharmin segal
मुंबई: बी-टाउन सेलेब्स को मुंबई में विभिन्न जगहों पर स्पॉट किया गया. शर्मिन सहगल, मीज़ान जाफ़री और ईशा कोप्पिकर जहां एयरपोर्ट लुक को फ्लॉन्ट करते नज़र आए तो वहीं कंगना रनौत और मल्लिका शेरावत कैजुअल लुक में दिखाई दीं. तमन्ना भाटिया अपने खूबसूरत परिधान में बहुत आकर्षक दिखाई दीं, जबकि तुषार कपूर डेशिंक लुक में स्पॉट हुए.