'मेंटलहुड' की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए यह सितारे - Dino Morea
मुंबई : करिश्मा कपूर, शिल्पा शुक्ला, संजय सूरी, डिनो मोरिया, श्रुति सेठ की अपकमिंग वेब सीरीज 'मेंटलहुड' की एक स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में आयोजित की गई. जिसमें बी-टाउन के कई सेलेब्स ने शिरकत की. वेब-सीरीज़ उन माताओं की जर्नी को दिखाएगी. जो अपने बच्चों की परवरिश करने के लिए बड़ी मेहनत करती हैं. बहुप्रतीक्षित शो 'मेंटलहुड' 11 मार्च को जी़5 और अल्ट बालाजी में दिखाया जाएगा.